हैदराबाद: बिहार सहयोग समिति तेलंगाना और नॉर्थ पीपल्स एसोसिएशन तेलंगाना ने बिहार के बक्सर में हुए ट्रेन हादसा पर गहरा दुख प्रकट किया। बिहार के बक्सर में ट्रेन हादसा होने पर बिहार सहयोग समिति तेलंगाना के अध्यक्ष बिनय कुमार यादव एवं नार्थ पीपल्स एसोसिएशनके अध्यक्ष राजनरायन सिंह ने गहरा दुख प्रकट किया और सरकार से ट्रेन हादसा में जिनकी मौत हो चुकी है, उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। साथ ही मृतक और घायल परिजनों को उचित मुआवजा देने की केंद्र सरकार से मांग की।
दोनों संघों पदाधिकारी ने सरकार से घायलों का बेहतर इलाज करने का अनुरोध करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को हादसे में मारे गए लोगों के परिवार के सदस्यो को मुआवजा के साथ सरकारी नौकरी देने की मांग की। उन्होंने कहा कि बार-बार हो रहे ट्रेन हादसा को कैसे रोका जाए उस पर जल्द से जल्द कुछ ठोस कदम उठाने चाहिए।
इसके अलावा हैदराबाद से पटना जाने लोगों को अनेक प्रकार की कठिनाई हो रही है उस पर सरकार जल्द से जल्द आवश्यक कदम उठाए। पटना और बनारस जाने वाले यात्रियों की समस्याओं को लेकर कई बार केंद्र सरकार की मंत्रियों को अवगत कराया गया, लेकिन सिकंदराबाद से अभी तक कोई नई ट्रेन शुरू नहीं की गई हैं। बनारस के लिए भी हैदराबाद के लोग बड़ी संख्या में आते-जाते रहते हैं। इसके लिए बिहार और यूपी के लोगों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
साउथ सेंटर रेल अधिकारियों को बहुत बार ज्ञापन सौंपा है। इसके चलते कुछ स्पेशल ट्रेन चलाई गई, मगर स्थायी समाधान नहीं निकल आया है। आने वाले लोकसभा के चुनाव में सिकंदराबाद से पटना और वाराणसी के लिए नई ट्रेन चलाने की मांग को लेकर एक बड़ा मुद्दा उठाया। तेलंगाना में रहने वाले यूपी, बिहार के लोग नई ट्रेन चलाने वाले मुद्दे को ध्यान रखते हुए मतदान करेंगे।
[नोट- बिहार में दिल्ली से गुवाहाटी जा रही नॉर्थ-ईस्ट एक्सप्रेस (12506) बुधवार की रात हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन की सभी 21 बोगियां पटरी से उतर गईं, जिनमें एसी-3 टियर की दो बोगियां पलट गईं। इस हादसे में 4 यात्रियों की मौत हुई है, जिनमें दो पुरूष, मां और उसकी बेटी (8) शामिल हैं। रेलवे की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पटरी में खामी थी, जिससे हादसा हुआ है।]