बिहार सहयोग समिति : भीषण गर्मी में राहत पहुंचाने के लिए बटर मिल्क वितरित

बिहार सहयोग समिति व नार्थ पीपुल्स एसोसिएशन की पहल

हैदराबाद : भीषण गर्मी में आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए बिहार सहयोग समिति और नार्थ पीपुल्स एसोसिएशन तेलंगाना ने बड़ी पहल की है। दोनों संगठनों ने मिलकर गर्मी के दिनों में पेयजल और बटर मिल्क वितरण शिविर लगाने का फैसला किया है। इसी क्रम में 5 मई को सफीलगुडा रेलवे गेट के पास में समर कैंप लगाया।

बिहार सहयोग समिति तेलंगाना के अध्यक्ष बिनय कुमार यादव के मार्गदर्शन और नार्थ पीपुल्स एसोसिएशन तेलंगाना के कोषाध्यक्ष श्याम मोहन यादव के देखरेख में पेयजल एवं बटर मिल्क वितरित किया गया। इस दौरान सड़क से गुजर रहे वाहन और राहगीरों को कार्यकर्ताओं ने बटर मिल्क वितरित किया। इस दौरान करीब तीन हजार लोगों को बटर मिल्क वितरित कर गर्मी से राहत पहुंचाने का प्रयास किया गया।

बिहार सहयोग समिति के महासचिव सागर भगत ने बताया कि ऐसी भीषण गर्मी बहुत सालों के बाद देखने को मिल रही है। इसलिए आने जाने वाले लोगों में बटर मिल्क पिला कर थोड़ा उनको एनर्जी बढ़ाने का काम कर रहे हैं और जब तक गर्मी खत्म नहीं होती जब तक हमलोग हर एरिया में समर कैंप लगाएंगे।

महासचिव ने आह्वान किया कि इसी तरह का प्रयास सभी सक्षम लोगों को मिलजुल कर करना चाहिए। समर कैंप को सफल बनाने में संस्था के उपाध्यक्ष बिवेश झा, कोशा ललन अजय कुमार सिंह, मिश्रा, जय प्रकाश भगत, सोनी ठाकुर, शुशील गुप्ता, आंनद गुप्ता, पंकज यादव, राकेश रजक, सतीश यादव, पंचम भगत, गंगाधर यादव, प्राण यादव, मनीष यादव एवं सदस्यों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X