चप्पल मुद्दे पर बड़ी संजय की बड़ी प्रतिक्रिया, बोले “अमित शाह मेरे गुरुतुल्य हैं इसमें गलत क्या हैं” (चप्पल वीडियो)

हैदराबाद: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के चप्पल उठाये गये मुद्दे पर बंडी संजय ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अमित शाह मेरे गुरुतुल्य है। गुरु के चप्पल उठाना कोई गलत नहीं है। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। साथ ही कहा कि टीआरएस के कई विधायक और नेताओं ने केसीआर के पैर पड़े है। क्या यह तेलंगाना के सम्मान को ठेस नहीं पहुंचती है? कांग्रेस के अनेक नेताओं ने इटली की सोनिया गांधी के पैर नहीं पड़े है? तब आपका सम्मान कहां गया है?

बंडी संजय ने जनगांव जिले में जारी पदयात्रा के दौरान यह बात कही। उन्होंने आगे कहा कि मुनुगोडु में बीजेपी की सभा सफल होने के कारण ही टीआरएस और कांग्रेस मिलकर बीजेपी के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। केसीआर मुंह खोलते ही झूठ बोलते हैं। केसीआर किसानों को गुमराह कर रहे हैं। तेलंगाना में किसानों के खेतों में मिटर लगाने का सवाल ही नहीं है। इसके सबूत भी दिखाया जाएगा।

आपको बता दें कि अमित शाह के तेलंगाना दौरे के बाद एक बड़ा विवाद सामने आया है। तेलंगाना के भाजपा अध्यक्ष बंडी संजय अमित शाह का जूता उठा रहे थे। यह वीडियो टीआरएस ने जारी किया है। टीआरएस ने एक क्लिप शेयर कर दावा किया है कि तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बंडी संजय अमित शाह का जूता उठाया है। यह क्लिप उस वक्त की बताई जा रही है जब रविवार शाम को सिकंदराबाद में अमित शाह श्री उज्जैनी महाकाली मंदिर में दर्शन करके बाहर निकल रहे थे। टीआरएस के मुताबिक अमित शाह के बाहर आने के बाद संजय ने जूते उठाकर उनके पैरों की तरफ पहने के लिए सरकाया है। टीआरएस ने इसे तेलंगाना के आत्मसम्मान से जोड़ते हुए तंज कसा है।

गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को एक रैली को संबोधित करने हैदराबाद पहुंचे थे। यह रैली पूर्व कांग्रेस विधायक कोमटिरेड्डी राजगोपाल रेड्डी के भाजपा में शामिल होने के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी। हैदराबाद पहुंचे शाह ने मंदिर में महाकाली माता के दर्शन भी किये। टीआरएस की ओर से जारी वीडियो क्लिप में नजर आ रहा है कि जैसे ही शाह मंदिर से बाहर आते हैं बंडी संजय शू-स्टैंड की तरफ तेजी से जाते हैं। इसके बाद वह वहां से जूता उठाकर अमित शाह के पैरों की तरफ बढ़ा देते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

सत्ताधारी टीआरएस के साथ-साथ कांग्रेस ने भी इस वीडियो की आलोचना की है। टीआरएस की सोशल मीडिया कन्वेनर वाई सतीश रेड्डी ने ट्विटर पर लिखा है कि तेलंगाना के भाजपा अध्यक्ष और सांसद बंडी संजय अमित शाह को जूते पहनाने के लिए दौड़ रहे हैं। इसके बाद उन्होंने लिखा है गुलामीगिरी अपने श्रेष्ठतम रूप में पहुंच चुकी है। वहीं टीआरएस के प्रवक्ता मन्ने कृषक ने लिखा है कि गुजराती नेताओं के पैरों की तरफ जूते सरकाना तेलंगाना के आत्मसम्मान को प्रदर्शित करता है।

टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश के आईटी मंत्री केटी रामाराव ने कहा कि संजय ने तेलंगाना के आत्मसम्मान को गुजरात और नई दिल्ली के नेताओं के सामने गिरवी रख दिया है। साथ ही लिखा कि तेलंगाना ऐसे नेताओं की हरकतों को बखूबी देख रहा है। तेलंगाना कांग्रेस के प्रभारी सचिव मणिक्कम टैगोर ने भी संजय के इस कृत्य पर सवाल उठाया है। उन्होंने ट्वीट किया कि तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष बंडी संजय अब अमित शाह के जूते उठा रहे हैं। तेलुगू लोगों के आत्मसम्मान का क्या? सच देख लीजिए कि भाजपा में बैकवर्ड क्लास नेताओं का क्या हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X