हैदराबाद: भावसार विजन इंडिया का वार्षिक अमृत उत्सव 6 और 7 जनवरी 2024 को मुनुरु कापू संगम, काचीगुडा में आयोजित होने जा रहा है। इस अवसर पर साधारण सभा का आयोजन भावसार भवन, काचीगुडा में भावसार विजन इण्डिया हैदराबाद-सिकन्दराबाद द्वारा रखा गया।
इस अवसर पर उपस्थित सम्माननीय अतिथि के रुप में गजेन्द्रनाथ मालोदे (कान्फ्रेन्स चेयरमैन), विनोद फुटाणे (कान्फ्रेन्स मंत्री), बाबूराव गडाले (कान्फ्रेन्स कोषाध्यक्ष) प्रभाकर भरडे (राष्ट्रीय अध्यक्ष) सचिन साकरे (राष्ट्रीय मंत्री), प्रशान्त नीमकर (बीवीआई,गर्वनर) मनीष सुत्रावे (बीवीआई एन ई सी सदस्य) श्रीमती परिणीता सुत्रावे (बीवीआई, हैदराबाद अध्यक्षा) शशिकान्त पिसे (बीवीआई, सिकन्दराबाद अध्यक्ष) उपस्थि थे।
इनके अलावा मोहनराव देवतराज, प्रवीण पतंगे, श्याम कुमार नाजरे, मोहनराव बगाड़े, वसंत बास्तुकर, राकेश घनाते, श्याम कुमार नीमकर, श्रीमती वसंता बगाडे, श्रीमती अश्विनी पतंगे, शीतल नीमकर, कविता बास्तुकर अर्चना बासुतकर, शुभांगिनी नाजरे, रेखा घनाते, ज्योति चुटके एवं हेमा रानी परनंकर एवं अन्य सदस्य शामिल हुए। इस दौरान वार्षिक अमृत उत्सव को सफल बनाने के लिए अनेक फैसले लिये गये।