हैदराबाद: केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने करीमनगर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक (KDCCB) और चोपपांडी प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (PACS) को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार प्रदान किया है।
पुरस्कारों की घोषणा नवगठित केंद्रीय सहकारिता मंत्री और नेशनल फेडरेशन ऑफ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक्स (NAFSCOB) की ओर से की गई। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित ग्रामीण सहकारी बैंकों के राष्ट्रीय सम्मेलन में पुरस्कार प्रदान किये।
केडीसीसीबी के सीईओ एन सत्यनारायण राव और चोपडांडी पैक्स के अध्यक्ष वी मल्ला रेड्डी ने केंद्रीय राज्य सहकारिता मंत्री बी एल वर्मा, सहकारिता मंत्रालय के सचिव ज्ञानेश कुमार, नैफस्कोब के अध्यक्ष कोंडुरु रविंदर राव, नैफस्कोब के एमडी भीमा सुब्रमण्यम की उपस्थिति में केंद्रीय सहकारिता मंत्री से पुरस्कार प्राप्त किया। इस पुरस्कार प्रदान कार्यक्रम में अन्य भी मौजूद थे। (एजेंसियां)