हैदराबाद: बीसी वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद आर कृष्णय्या ने चेतावनी दी है कि अगर देश की 56 प्रतिशत आबादी वाले बीसी समुदाय के लिए विधानसभा और लोकसभा में 50 फीसदी आरक्षण प्रदान करने के लिए विधेयक पारित नहीं किया गया तो इस बार बड़ा युद्ध किया जाएगा। कृष्णय्या ने रविवार को काचीगुडा में मीडिया से यह बात कही।
कृष्णय्या ने आलोचना की कि देश में 56 पिछड़ी जाति को लोगों को दिशाहीन बना दिया गया है। लोकतंत्र के नाम पर बहुसंख्यक बीसी समुदाय को हिस्सा न देकर अन्याय किया गया है। उन्होंने आह्वान किया कि बीसी समुदाय के प्रति हो रहे अन्याय के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया जाये। यह संघर्ष राजस्थान के गुर्जर, गुजरात पटेल और हरियाणा जाट समुदाय की तरह लड़ा जाना चाहिए।
अगर हम इस बार नहीं लड़े तो बीसी और उनके बच्चों का कोई भविष्य नहीं रह पाएगा। सांसद ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री से जल्द ही सर्वदलीय पार्टी के नेताओं के साथ दिल्ली जाये और प्रधानमंत्री से बीसी बिल को संसद में पेश करने का आग्रह करें। इस दौरान दोनों तेलुगु राज्यों की विधानसभाओं में पिछड़ी जाति समुदाय के लिए आरक्षण प्रदान करने के प्रस्ताव को पारित किया।