हैदराबाद : तेलंगाना में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के संयोजक आरएस प्रवीण के नेतृत्व में ‘बहुजन राज्याधिकार यात्रा’ जारी है। यात्रा का शनिवार को सातवां दिन है। छठवें दिन यात्रा जनगांव जिले के स्टेशन घनपुर निर्वाचन क्षेत्र के वेलेरु, नारायणगिरी, मुप्पारम, धर्मसागर, एल्कतुर्ती, क्यातमपल्ली, पेद्दापेंड्याला, चिन्नापेंड्याल और शिवुनिपुरी में जारी रही है।
इस अवसर पर प्रवीण कुमार ने कहा कि बसपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो गरीबों की जिंदगी बदल सकती है। उनका उद्देश्य देश के धन को सभी वर्गों के गरीबों में समान रूप से वितरित करना है।
संबंधित खबर:
BSP: तेलंगाना की राजनीति पर मजबूत छाप छोड़ने आरएस प्रवीण कुमार की लंबी यात्रा
प्रवीण कुमार ने धर्मसागर और मुप्पारम में आयोजित सभा में कहा कि पुलिस अधिकारी की नौकरी छोड़कर गरीबों के जीवन को बदलने के लिए राजनीति में आये हैं। उन्होंने धर्मसागर मंडल केंद्र में शौचालय नहीं होने पर हैरानी जताई। 75 साल के आजाद भारत में बीसी, एससी, एसटी और अल्पसंख्यकों की जिंदगी नहीं बदली है। अब और कितने दिन तक बंधुआ मजदूरों की जिंदगी बिताना है।
उन्होंने कहा कि बहुजनों को राज्याधिकार दिलाने के लिए लक्ष्य के लिए बसपा संघर्ष करेगी। राज्याधिकार हासिल हो जाने के बाद गरीबों की समस्याओं का समाधान हो जाएगा। इस अवसर पर एक महिला ने यात्रा की सफलता के लिए 10 हजार रुपये भेंट किया। प्रवीण कुमार ने राज्याधिकार यात्रा को आशीर्वाद देने और आर्थिक रूप से सहयोग करने की अपील की।