हैदराबाद: रोमांचकारी मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। एशिया कप 2022 का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारत की पाकिस्तान के खिलाफ यह जीत 308 दिन बाद आई है। टीम इंडिया 24 अक्टूबर 2021 को आईसीसी विश्व कप के मुकाबले में इसी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से हार गई थी। हार्दिक पांड्या मैन ऑफ द मैच रहे है।
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 26 रन देकर 4 और हार्दिक पंड्या ने 25 रन देकर 3 विकेट चटकाये।
इस मैच के लिए ऋषभ पंत भारत की टीम में नहीं खेले हैं। उनकी जगह दिनेश कार्तिक विकेट के पीछे की जिम्मेदारी उठाएंगे। भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह के साथ आवेश खान तीसरे तेज गेंदबाज हैं। रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया इस मैच में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से बदला चुकता करने के लिए उतरी। हैदराबाद शहर की सड़कें सुनसान नजर आई। शहर में एक कर्फ्यू जैसा माहौल था। सट्टा बाजार गर्म रहा है। खबर है कि ज्यादा तर सट्टा भारत की जीत पर लगाये हैं।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 26 रन देकर 4 और हार्दिक पंड्या ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 148 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। भारत को आखिरी 3 गेंद में 6 रन बनाने थे। हार्दिक पंड्या ने मोहम्मद नवाज की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर टीम की झोली में जीत डाल दी। (एजेंसियां)