हैदराबाद: एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने हो सकते हैं। इन दो चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच ग्रुप स्टेज में एक टक्कर हो चुकी है। भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था। अब एक और महामुकाबले की तैयार हो रही है। सिर्फ एक नहीं बल्कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो फाइनल भी भारत और पाकिस्तान के ही महामुकाबला होगा।
आपको बता दें कि शुक्रवार को पाकिस्तान और हांगकांग के बीच ग्रुप-ए का आखिरी मैच है। इसी के साथ सुपर-4 की अंतिम टीम भी तय हो जाएगी। इन दोनों में जो टीम जीतेगी वो सुपर-4 में जगह बनाएगी। भारत दो मैच लगातार जीत के साथ पहले ही सुपर-4 पहुंच चुका है।
सुपर-4 में उस टीम की पहली भिड़ंत रविवार को भारत से ही होगी। यदि कोई अप्रत्याशित परिणाम नहीं आया तो पाकिस्तान का सुपर-4 में पहुंचना तय माना जा रहा है। क्रिकेट फैंस के लिए यह संडे सुपरसंडे हो सकता है। शाम 7 बजे टॉस होगा और मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
सुपर-4 में पहुंचने वाली सभी टीमें कम से कम तीन मैच खेलेंगी। अगर भारत-पाकिस्तान टॉप-टू टीम बनती है तो क्रिकेट वर्ल्ड को एक और घमासान के लिए तैयार रहना होगा। इस स्थिति में एशिया के फाइनल को टी-20 विश्व कप में होने वाले बहुप्रतीक्षित मैच से पहले दोनों देशों के बीच ड्रेस रिहर्सल माना जा सकता है। टी-20 विश्व कप इस साल के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा।
पाकिस्तान को हांगकांग को हराने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। दोनों टीम टी-20 फॉर्मेट में पहली बार आमने-सामने है। हालांकि इससे पहले तीन बार वनडे में दोनों के बीच टक्कर हो चुकी है। तीनों बार बाजी पाकिस्तान ने मारी है। इसीलिए इस मैच में पाकिस्तान का पलड़ा भारी है। (एजेंसियां)