हैदराबाद : सेना के उम्मीदवारों ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन में शुक्रवार को सुबह पथराव किया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान वरंगल जिले के खानापुर मंडल के दबीरपेट गांव निवासी दमेरा राकेश के रूप में की गई है। राकेश की लंबे समय से सेना में भर्ती होने की इच्छा थी।
राकेश के पिता कुमार स्वामी किसान हैं। स्वामी को दो बेटियां और दो बेटे हैं। राकेश की बहन संगीता पश्चिम बंगाल में बीएसएफ जवान के तौर पर कार्यरत है। बहन की प्रेरणा और प्रोत्साहन से राकेश सेना में भर्ती होना चाहता था। इसलिए उसने कड़ी मेहनत की। राकेश के हेयरस्टाइल से अंदाजा लगाया जा सकता है। आर्मी में भर्ती होना ही उसका लक्ष्य है।
पता चला है कि राकेश तीन दिन पहले हैदराबाद पहुंचा था। स्थानीय पुलिस ने उसके परिवार को बताया कि सिकंदराबाद में पुलिस फायरिंग में राकेश मारा गया है। पुलिस ने राकेश के माता-पिता को सिकंदराबाद ले गई। राकेश की मौत के साथ दबीरपेट गांव में मातम छा गया है।
संबंधित खबर:
इसी क्रम में सिकंदराबाद में गोली लगने से महबूबाबाद जिले के गार्ल मंडल के मद्दिवंचा गांव निवासी लक्कम विनय भी गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली उनके सीने में जा लगी है। उनका फिलहाल गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत चिंताजनक बताई गई है।