अमरावती : कर्नूल जिले के डोन शहर के पुराने बस स्टैंड पर बने फ्लाईओवर ब्रिज पर हादसा हुआ। कर्नूल डिपो की आरटीसी सुपर लग्जरी बस अनंतपुर से कर्नूल जा रही थी। इसी समय हादसा हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, आरटीसी बस डोन बस स्टैंड से बाहर निकलकर पुराने स्टैंड फ्लाईओवर पर आ गई। इसी समय सामने से तेज रफ्तार से आ रही कार को बचाने के चक्कर में बस फ्लाईओवर की रेलिंग से जा टकराई। यह सब कुछ पल में हो गया।
हालांकि बस के टकराने के कारण रेलिंग-ब्रिज के टूकड़े नीचे गिर जाने से तीन छात्र घायल हो गये। यदि बस नीचे गिर जाती तो बड़़ा हादसा होता। एपीएसआरटीसी की बस को एक बड़ा हादसा टल गया।
इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अधिकारियों ने बताया कि अगर बस फ्लाईओवर से नीचे गिर जाती तो बड़े पैमाने पर जानमाल का नुकसान होता। हादसे के वक्त बस में 21 यात्री सवार थे। कोई हताहत नहीं होने से सभी ने राहत की सांस ली। डोन शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है।