‘तेलंगाना समाचार’ व्हाट्सप ग्रुप (WhatsApp Group) में पोस्ट किये गये दो लेखों की तारीफ करते हुए हमें बधाई संदेश मिले हैं। एक संदेश ममता रानी सक्सेना जी (नई दिल्ली) और दूसरा संदेश वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, तेलुगु अकादमी पुरस्कार ग्रहिता और दिगंबर कवि निखिलेश्वर जी (हैदराबाद) का हैं। पोस्ट करने वालों को दोनों को बधाई भी दी है। आप सभी का बहुत-बहुत आभार।
वरिष्ठ पत्रकार आनंद जी का लेख- रामजी और शिवजी के बीच युद्ध और श्री शंकरलाल व्यास जी का लेख- लास्ट लेसन : कोरोना है। हमने पाया कि यह लेख सोशल मीडिया में चक्कर काटते-काटते तेलंगाना समाचार ग्रुप में भी पोस्ट किये गये हैं।
यह दोनों लेख संदेशात्मक और प्रेरणादायी है। जो भी इस लेख के मूल लेखक हैं, हम उनके प्रति आभार व्यक्त करते है और बधाई देते हैं। हम इन दोनों लेखों को तेलंगाना समाचार में पोस्ट करने वालों के फोटो के साथ प्रकाशित करेंगे।
हमने पहले ही बता चुके है कि तेलंगाना समाचार ग्रुप में आप सभी का स्वागत है। ग्रुप का उद्देश्य तेलंगाना समाचार पोर्टल में प्रकाशित खबरों से अवगत कराना है। साथ ही आपके लेख और समाचार को पोर्टल में फोटो के साथ तुरंत प्रकाशित करना व लिंक को जोड़ना है। बशर्ते आपकी रचना 200 से 300 शब्दों का होना चाहिए। आपकी रचनाएं telanganasamachar1@gmail.com भेज सकते हैं। गुड मार्निेंग और नाइट भेजना मना है। कृपया किसी भी धर्म के समर्थन और विरोध में पोस्ट न करें।
आपका
-के राजन्ना