अमरावती : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहिन को बधाई दी हैं। पहले ओलंपिक में पदक जीतने के लिए किया गया संघर्ष अद्भुत है।
सीएम जगन ने मुक्केबाज लवलीना बोरगोहिन की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह हमेशा ऐसे ही शानदार खेलती रहे। युवा खिलाड़िओं और युवकों के लिए लवलीना बोरगोहिन एक प्रेरणा है। सीएम जगन ने बुधवार को उक्ताशय का एक ट्वीट पोस्ट किया है।
आपको बता दें कि बुधवार को खेले गये मैच में सेमीफाइनल में लवलीना तुर्की की मुक्केबाज बुसेनाज से हार गईं। फिर भी उसने क्वार्टर फाइनल में चिनचेन पर जीत के साथ कांस्य पदक हासिल किया।
लवलीना इस प्रकार ओलंपिक में पदक जीतने वाली तीसरी भारतीय मुक्केबाज बन गईं। इससे पहले विजेंदर सिंह और मैरी कॉम ने यह उपलब्धि हासिल की थी। इसी क्रम में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनके लिए बधाई संदेशों की बरसात हो रही है। (एजेंसियां)