अमरावती : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी 11 और 12 अक्तूबर को तिरुपति का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से तिरुपति के जिलाधीश को मुख्यमंत्री के दौरे के कार्यक्रम के बारे में सूचित किया गया है। वाईएस जगन 11 अक्तूबर को दोपहर 2.55 बजे रेनिगुंटा एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
एयरपोर्ट से बर्ड अस्पताल का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद अलिपिरी के पास निर्मित किये जा रहे छत के निर्माण कार्य और मंडपम के पास नवनिर्मित गो मंदिरम के उद्घाटन कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके बाद में तिरुमला में ‘शिरोवस्तम’ कार्यक्रम में शामिल होगे। तत्पश्चात भगवान बालाजी को रेशमी वस्त्र भेंट करेंगे।
मुख्यमंत्री रात को पद्मावती अतिथि गृह में विश्राम करेंगे। 12 अक्तूबर को सुबह भगवान बालाजी के दर्शन करेंगे। इसके बाद एसवीबीसी (कन्नड़ और हिंदी) चैनलों का शुभारंभ करेंगे। तत्पश्चात 12 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिकीकरण किये गये लड्डू बुंदी केंद्र उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद तिरुमला तिरुपति देवस्थानम की ओर से लागू किये जा रहे नये कार्यक्रमों के प्रजेंटेशन और टीटीडी-किसान सशक्तिकरण संस्था के एमओयू कार्यक्रम में भाग लेंगे। तत्पश्चात रेनिगुंटा एयरपोर्ट से ताडेपल्ली के लिए रवाना होंगे।