हैदराबाद: सरूरनगर ऑनर किलिंग मामला भूले ही नहीं कि हैदराबाद शहर में एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। शुक्रवार को बेगम बाजार में एक युवक की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
बेगम बाजार के हमेशा भीड़भाड़ वाले मछली मार्केट में घात लगाये बैठे बदमाशों ने बीच सड़क पर चाकू से वार कर युवक की हत्या कर दी। मृतक की पहचान नीरज पंवार के रूप में की गई है।
पता चला है कि एक साल पहले नीरज ने अफजलगंज की एक लड़की से प्रेम विवाह किया था। उसे 3 महीने का एक बेटा भी है। संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि लड़की के परिजनों ने नीरज की हत्या की है। हत्या की घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।
हत्या की सूचना मिलते ही शाह इनायत गंज थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। नीरज का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए उस्मानिया अस्पताल भेज दिया है। क्लूज टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाएं हैं। हत्या के दृश्य सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गये हैं। पुलिस इसी के आधार पर दोषियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
पता चला है कि नीरज के आने वाले रास्ते में पांच बदमाशों ने घात लगाकर हत्या कर की है। नीरज की हत्या को लेकर परिजनों में मातम छा गया है। मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि उसी के भाइयों ने मेरे पति की बेरहमी से हत्या की है। उसने मांग की कि उसके भाइयों को कड़ी सजा दी जाये। उसने यह भी बताया कि दोनों ने परिवार के बुजुर्गों को बिना बताये भाग गये और शादी कर ली थी।
आपको बता दें कि हाल ही में सरूरनगर में अंतर-धार्मिक शादी करने वाले युवक की निर्मम हत्या कर दी गई थी। रंगारेड्डी जिले के मारपल्ली के बिलापुरम नागराजू (25) और पोतिरेड्डीपल्ले की अश्रीन सुल्ताना (23) अपने कॉलेज के दिनों से एक दूसरे से प्यार करते थे। दोनों शादी करने का फैसला किया। मगर दोनों के धर्म अलग-अलग होने के कारण अश्रीन सुल्ताना के परिवार वालों ने शादी को मंजूरी नहीं दी।
हालांकि नागराज और अश्रीन सुल्ताना ने इसी साल 31 जनवरी को आर्य समाज में शादी कर ली। इसके बाद नागराजू मलकपेट में एक कार शोरूम में सेल्समैन के रूप में काम करने लगा। दोनों ने सरूरनगर में एक मकान किराये के मकान में रहने लगे।