ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद: वार्षिक समारोह एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम के लिए की ऑनलाइन मीटिंग, लिया यह फैसला

हैदराबाद : ब्रह्मर्षि समाज हैदराबाद कार्यकारिणी सदस्यों की मीटिंग सोमवार को गूगल मीट के माध्यम से हुई। ऑनलाइन बैठक में वार्षिक समारोह से जुड़े कार्यों का पूर्वावलोकन किया गया। इस दौरान फैसला लिया गया कि ब्रह्मर्षि समाज का वार्षिक समारोह प्रत्येक वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी 26 जनवरी को मनाया जाएगा।

समाज के सह सचिव श्री रंजीत कुमार शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति दी कि 26 जनवरी समाज का स्थापना दिवस है। अतः ब्रह्मर्षि सेवा समाज हैदराबाद गत 22 वर्षों से इसी दिन अपना वार्षिक समारोह अनवरत मनाता चला आ रहा है। कोरोना महामारी इस आयोजन में बाधा ज़रूर बनी परंतु समाज ने इस आयोजन को वर्चूअल रूप से सम्पन्न करने का रास्ता निकाला लिया और दो वर्षों से यह कार्यक्रम ऑनलाइन सम्पन्न हो रहा है। उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी यह आयोजन दो चरणों में सम्पन्न होगा।

प्रथम चरण में प्रातः झंडोत्तोलन तत्पशात श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा और वार्षिकोत्सव का आयोजन शाम में द्वितीय चरण के अंतर्गत किया जाएगा। सदस्य गण प्रातः 10 बजे जगतगीरगुट्टा स्थित ब्रह्मर्षि के वंशपुरुष परशुराम मंदिर पर ध्वजारोहण कर राष्ट्र के प्रति भक्ति भावना का परिचय दे राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। तत्पश्चात् समाज के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय रामजी मिश्रा एवं पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय श्यमनंदन सिंह की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।

ग़ौरतलब है कि गत माह समाज के संस्थापक अध्यक्ष सबके आदरणीय रामजी मिश्र ईश्वर को प्यारे हो गए एवं पूर्व कर्मठ अध्यक्ष आदरणीय श्यमनंदन सिंह का देहावसान एक वर्ष पूर्व हो गया। परंतु महामारी की वजह से समाज उनके प्रति औपचारिक रूप से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नहीं कर पाया। अतः अनुकूल अवसर पाकर समाज ने अपने दोनों कर्मठ एवं आदरणीय पूर्व अध्यक्षों को श्रद्धांजलि स्वरूप श्रद्धा सुमन एवं स्मृति पुष्प अर्पित करने की योजना बनाई। इस अवसर पर समाज के सदस्य गण उनके प्रति अपने भाव व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

वार्षिक समारोह का दूसरा चरण सायं 5:00 बजे से गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन सम्पन्न होगा, जिसके मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय वन सेवा के सेवा निवृत उच्चाधिकारी श्री मुनिंद्र कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएँगे। इस अवसर पर समाज के बच्चे, स्त्री एवं पुरुष सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत समाज के उपस्थित सदस्यों के मनोरंजन हेतु विभिन प्रकार से मनोरंजन के कार्यक्रम परोसे जाएँगे। मनोरंजन के कार्यक्रम का बीड़ा डॉ अमृता सिंह, श्रीमती श्वेता राय, श्रीमती अनीता राय आदि ने उठाया है। बैठक में कार्यक्रम की रूप रेखा पर चर्चा की गई। चूँकि समाज के महासचिव श्री इंद्रदेव प्रसाद सिंह स्वदेश में न होने की वजह से कार्यक्रम में रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु उपलब्ध नहीं रहेंगे अतः वर्ष भर में किए गए सामाजिक गतिविधियों का ब्योरा समाज के सह सचिव श्री रंजीत कुमार शुक्ला समाज के सम्मुख रखेंगे।

कोषाध्यक्ष पंकज कुमार साल भर के इन गतिविधियों में खर्च हुए धनराशि एवं आय की बात करेंगे। सम्पूर्ण कार्यक्रम के संचालन की ज़िम्मेदारी श्री अभिषेक राय को सौंपी गई। इस आयोजन हेतु सभी सदस्य काफ़ी उत्साहित नज़र आए। अध्यक्ष महोदय श्री सुजीत ठाकुर ने समाज के सभी सदस्यों से अनुग्रह करते हुए कहा कि किसी भी कार्यक्रम की सफलता में सदस्यों की उपस्थिति सबसे अहम होता है। अतः उनका उपस्थित होना अति आवश्यक है। उन्होंने अपील की कि सभी समाज बंधु अपने परिवार के साथ कार्यक्रम के दोनों चरणों में उपस्थित होकर इसे साकार रूप प्रदान करें।

बैठक में अध्यक्ष के अतिरिक्त उपाध्यक्ष श्रीमती सुधा राय, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, महिला अध्यक्ष श्रीमती रागिनी सिन्हा, कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती गीतू शर्मा, श्री गोविंद जी राय, श्री मानवेंद्र मिश्रा, श्री अभिषेक राय, श्री प्रेमशंकर सिंह, श्री तिरुपति राय, श्री सुनील सिंह, श्री पंकज सिंह, डॉ आशा मिश्रा एवं श्रीमती प्रियंका सिंह ने भी अपनी राय दी। कार्यक्रम की सफलता की आशा और विश्वास के साथ बैठक समाप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X