Crime News: महाराष्ट्र के समुद्र तट पर AK-47 राइफलें और विस्फोटक बरामद मिलने से मचा हड़कंप

हैदराबाद: महाराष्ट्र में बड़ी साजिश का पता चला है। महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के सीमा पर दो संदिग्ध बोट से एके-47 रायफल और विस्फोटक बरामद हुए हैं। इन नावों में तीन AK-47 राइफल, जिलेटिन की छड़ें और कारतूस भी रखे मिले हैं। इसके चलते इलाके में हड़कंप मच गया है।

पुलिस के मुताबिक रायगढ़ जिले के हरिहरेश्वर समुद्र तट पर दो संदिग्ध बोट मिली है। इन बोटो में AK-47 रखी हुई थी। पुलिस ने इलाके में हाई अलर्ट घोषित किया है। साथ ही सर्च ऑपरेशन भी चलाया है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि हथियारों को लेकर आ रही नाव पर क्या किसी संदिग्ध को देखा गया है। इस बीच शुरुआती जांच में किसी आतंकी ऐंगल की बात सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि 26 नवंबर 2008 को हुए मुंबई आतंकी हमले में नाव के जरिए ही पाकिस्तान से आये आतंकी मुंबई में घुसे थे।

रायगढ़ में हथियारों का जखीरा मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार का बयान आया है। मंत्री दीपक केसरकर ने कहा है कि यह गंभीर मसला है और मामले की जांच शुरू हो गई है। महाराष्ट्र और मुंबई में समुद्र के रास्ते आतंकी साजिश का पहले भी अलर्ट आता रहा है। ऐसे में इस घटना को सामान्य नहीं माना जा सकता। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां छानबीन में जुटी हैं कि यह किसी बड़े आतंकी हमले की तैयारी तो नहीं है।

समद्र तट पर दो बोट मिली हैं। एक बोट श्रीवर्धन तहसील के हरिहरेश्वर बीच और दूसरा बोट भरण खोल के किनारे पर मिले हैं। इनमें से हरिहरेश्वर बीच पर मिली बोट में तीन AK-47 राइफल मिली हैं। दूसरी बोट में लाइफ जैकेट और कुछ डॉक्यूमेंट हैं। रायगढ़ जिले में अलर्ट जारी किया गया। बोट में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। 1993 मुंबई ब्लास्ट और 26/11 आतंकी हमले को ध्यान में रखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और जांच की जा रही है।

दूसरी ओर जब्त हुई नाव पर जिस कंपनी का स्टिकर लगा है, उसका कहना है कि कुछ दिन पहले अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्षेत्र में उसने अपने नाव के डूबने की जानकारी दी थी। कंपनी समुद्री सुरक्षा के काम से जुड़ी हुई है और बताया जा रहा है कि जब्त हुई नाव में मिले हथियार उसी के हैं। महाराष्ट्र पुलिस, एटीएस और क्राइम ब्रांच इसकी जांच कर रहे हैं। शुरुआती जांच में अब तक किसी आतंकी ऐंगल की बात सामने नहीं आ रही है।

महाराष्ट्र में शु्क्रवार को दही हांडी का त्योहार है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हैं। इसके अलावा कुछ ही दिनों में ही गणेशोत्सव भी शुरू हो रहा है। इस दौरान लोग मुंबई से कोंकण भारी तादाद में आते-जाते हैं। महाराष्ट्र के 720 किमी लंबे समुद्री किनारे पर भी हाई अलर्ट घोषित है। सुरक्षा एजेंसियां यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि कहीं त्योहार में किसी आतंकी वारदात को अंजाम देने की साजिश तो नहीं रची जा रही थी। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X