अग्रसेन टैलेंट कमेटी का बाल दिवस कार्यक्रम भव्य आयोजन, ये रहे हैं खास आकर्षण

हैदराबाद : अग्रवाल समाज, तेलंगाना के अंतर्गत अग्रसेन टैलेंट कमेटी के द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष में एक भव्य बाल प्रतियोगिता का आयोजन टी वी जी मेंशन 6 माला (खैराताबाद) में किया गया।अग्रवाल समाज तेलंगाना अध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता के नेतृत्व में व संयुक्त मंत्री डॉ सीमा जैन के निर्देशन में यह आकर्षक आयोजन पहली बार आयोजित किया गया। इसमें भारी संख्या में बच्चों ने उत्साह दिखाया और बहुत ही तन्मयता से अपने कौशल को प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में अग्रवाल समाज, तेलंगाना अध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता, उपाध्यक्ष रुपेश अग्रवाल, मानद मंत्री विकास केशान, अग्रवाल समाज तेलंगाना के पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल आदि ने अपनी उपस्थिति से बच्चों में उत्साह भर दिया एवं बच्चों को उनका आशीर्वाद मिला। कार्यक्रम की रूपरेखा वाइस चेयरमैन गीता अग्रवाल द्वारा तैयार की गई। अग्रसेन टैलेंट कमेटी की चेयर मैन, नीना अग्रवाल, वाइस चेयरमन रजनी अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल सभी ने इस कार्य की सफलता एवं सिद्धि में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, विशिष्ट अतिथि बजरंग अग्रवाल, के पी अग्रवाल रहे।

इसके अलावा शाखाओं के वॉलिंटियर्स कीर्ति अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, रजनी गोयल, कीर्ति अग्रवाल (ज्ञानबाग कॉलोनी), प्रीति गोयल, वर्षा अग्रवाल, सुनैना नर्सरिया, शिल्पा धानुका का अमूल्य सहयोग रहा। अग्रवाल समाज तेलंगाना के ऑफिस में कार्यरत शीतल अग्रवाल एवं सभी सहयोगियों का योगदान इस कार्यक्रम में रहा। निर्णायक मंडल में नीति अग्रवाल, संतोष शर्मा, योगिता अग्रवाल, नीतू अग्रवाल संथालिया, स्नेह अग्रवाल, सुगंध अग्रवाल, अग्रवाल समाज तेलंगाना के अध्यक्ष अनिरुद्ध गुप्ता, संयुक्त मंत्री डॉ सीमा जैन भी रहे। कार्यक्रम में डॉक्टर स्वाति गुप्ता ने अपनी उपस्थिति देकर एक नया प्रोत्साहन वर्धन संदेश सभी को दिया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में बच्चों द्वारा ही महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना कराई गई, दीप प्रज्वलित कराया गया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ की गई मुहिम ‘लोकल फार वोकल’ के अंतर्गत बच्चों को तैयार करना क्योंकि बच्चे ही हमारे देश के भविष्य निर्माता हैं। उन्हें बचपन से ही देश के विकास में सहयोग देने और अपनी स्वयं की क्षमता को निखारने का अवसर प्रदान करने के लिए सफल उद्यमी की पृष्ठभूमि तैयार करनी है। इसी का ध्यान रखकर बच्चों द्वारा तैयार की गई फूड स्टाल एवं बच्चों द्वारा निर्मित वस्तुएं स्टॉल पर बेची जाने का प्रायोजन किया गया। जिसमें बालकों द्वारा सजाई गई विभिन्न स्टॉल रही जिसमें खाद्य सामग्री के साथ बच्चों द्वारा निर्मित वस्तुएं बेची गई। बच्चों को एक नया अनुभव मिला कि कैसे एक उद्यमी बना जा सकता है। बच्चों ने एक नया पाठ सीखा क्रय – विक्रय किया।

अग्रवाल समाज तेलंगाना के अध्यक्ष स्वयं एक सफल उद्यमी है। उन्होंने बहुत ही चाव से बच्चों की एक एक स्टाल पर जाकर उनका सामान खरीदा और सभी के बीच में वितरित किया, जिससे बच्चों को बहुत ही प्रोत्साहन मिला। बच्चों का उत्साह व मुस्कान देखने लायक थी। स्टाल में पृष्टि अग्रवाल प्रथम, कृष अग्रवाल द्वितीय, ऋषिका अग्रवाल तृतीय, सांत्वना पुरस्कार एकांश अग्रवाल को मिला। अन्य कार्यक्रमों में जिसमें वाद विवाद प्रतियोगिता विषय- क्या स्कूल कैंटीन में जंक फूड जरूरी है मानसी अग्रवाल प्रथम एवं समीक्षा अग्रवाल द्वितीय, कृष अग्रवाल विजेता रहे। चित्र में रंग भरना में ताशवी अग्रवाल, कनिका अग्रवाल प्रथम, दिव्यांश अग्रवाल, समृद्धि अग्रवाल, आयांश अग्रवाल विजयी रहे।

कला एवं पेंटिंग प्रतियोगिता (विषय- प्रकृति बचाओ)- चंचल धानुका, जयेश अग्रवाल, वेदांत अग्रवाल, विजयी रहे। गायन में भाव्या अग्रवाल, संचित बंसल, यश गोयल, नृत्य प्रतियोगिता उदित अग्रवाल, माही अग्रवाल, पलक अग्रवाल विजयी रहे। वाद्य संगीत में अमित सिंघल, निशिका अग्रवाल, स्पर्श अग्रवाल विजयी रहे। बेकार वस्तुओं का प्रयोग में पहल गडिया, आयांश अग्रवाल, सृष्टि अग्रवाल, सिद्धि अग्रवाल विजयी रहे। बच्चों को प्रशस्ति पत्र, मेडल, मोमेंटो एवं गिफ्ट से सम्मानित किया गया। 20 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

संयुक्त मंत्री डॉ सीमा जैन ने कार्यक्रम के आरंभ से लेकर अंत तक सभी का मार्गदर्शन किया जिसके फल स्वरुप कार्यक्रम अत्यधिक भव्य रूप से एवं सफलतापूर्ण संपन्न हुआ। अग्रवाल समाज के इतिहास में यह एक मील का पत्थर सदैव यादगार रहेगा। सभी अतिथियों ,निर्णायक मंडल, पदाधिकारी कमेटी अध्यक्ष, वॉलिंटियर्स को सम्मानित किया गया। बच्चे देश का भविष्य होते हैं। उन्हें हर संभव अपने टैलेंट को निखारने का अवसर प्रदान करना चाहिए जो हमारे देश के विकास में अपना अमूल्य योगदान दे सकेंगे। अग्रसेन टैलेंट कमेटी इसी भावना से कार्यक्रम आयोजित कर रहा है और करता रहेगा। सभी आयु वर्ग के लिए योजनाएँ तैयार की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X