हैदराबाद : आरती आत्माराम (@AartiAtmaRam) को 1,00,000 से अधिक सब्सक्राइबर होने के उपलक्ष्य में यूट्यूब की ओर से सिल्वर बटन से सम्मानित किया गया। आरती आत्माराम ने 2 सितंबर 2019 को “@AartiAtmaRam” नामक यूट्यूब चैनल शुरू किया और धीरे-धीरे इक्विपमेंट तथा साधन को बढ़ाते गए। इसमें उच्च स्तरीय कैमरा आदि उपकरण से इसे और भी आकर्षित बना दिया गया।
पहले तो जब भी समय मिलता तो वह अपने परिवार के लिए नए-नए स्वादिष्ट व्यंजन बनाती थी। इस कला में और निपुणता हासिल करने के लिए उन्होंने कुछ प्राइवेट कुकिंग क्लास से प्रशिक्षण भी लिया। इस दौरान उन्होंने सीखा की कैसे बड़े-बड़े होटल में व्यंजन बनाए जाते है। इसी क्रम में परिवार, मित्र और पड़ोसी इनकी बनाई हुई आलू पराठे, पुरण पोली और मिठाइयों के लिए आग्रह करते है। इतना ही नहीं आरती की बनाई गई व्यंजनों को वे विदेशों में भी भेजते हैं। आरती ने अब तक 525 वीडियो बनाई है। यूट्यूब पर 1,03,500 फॉलोअर है। साथ ही फेसबुक पर 2,27,900 और इंस्टाग्राम में 29,500 फॉलोअर्स हैं।
Also Read-
यूट्यूब की ओर सिल्वर बटन से सम्मानित किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आरती आत्मरान ने कहा कि इसका श्रेय लोगों के प्यार और सब्सक्राइबर्स को जाता है। यह सब आपके सहयोग से संभव हो पाया है। साथ ही कहा कि सिल्वर बटन से सम्मानित किया जाना मेरे लिए गर्व की बात है। इसके अलावा अब मेरी जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। गौरतलब है कि श्रीमती आरती पंडित गंगाराम स्मारक मंच के अध्यक्ष भक्तराम की पुत्र वधु है।
