हैदराबाद : पंजाब में बड़ी जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) अब पूरे देश में विस्तारित करने पर गंभीर विचार कर रही है। इसी क्रम में तेलंगाना में 14 अप्रैल से पदयात्रा करने का फैसला किया है।
आप पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने कहा है कि देश भर में आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता बढ़ रही है। पंजाब के नतीजे ही इसका उदाहरण है। उन्होंने कहा 14 अप्रैल से तेलंगाना के सभी विधानसभा क्षेत्रों में आप पार्टी पदयात्रा करेगी। तेलंगाना में आप पार्टी का विस्तार किया जाएगा।
भारती ने आरोप लगाया कि केसीआर की सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी है। केसीआर सभी वर्गों के साथ अन्याय कर रहे हैं। तेलंगाना आम आदमी पार्टी टीआरएस के लिए वैकल्पिक पार्टी के रूप में उभरेगी।
आपको बता दें कि तेलंगाना में इस समय बीजेपी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और वाईएसआर तेलंगाना पार्टी टीआरएस के लिए वैकल्पिक पार्टी होने का दावा कर रहे हैं। अब आप पार्टी तेलंगाना में टीआरएस के लिए वैकल्पिक पार्टी होने का दावा कर रही है। कुल मिलाकर तेलंगाना आने वाले आम चुनाव घामासान होने के आसार नजर आ रहे हैं।
इस समय टीआरएस और वाईएसआर तेलंगाना पार्टी रणनीतिकारों की सुझावों के अनुसार व्यूह रचना डूबे हैं। बीजेपी और कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को रणनीतिकार मान रहे है। बहुजन समाज पार्टी अंदर ही अंदर तेजी से विस्तार हो रही है।