हैदराबाद : आम आदमी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सात उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की हैं। हालांकि चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव की घोषणा की है। पहले चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।
आम आदमी पार्टी ने पुलवामा से फयाज अहमद सोफी को टिकट दिया है। वहीं, राजपोरा से पार्टी ने मुद्दसिर हसन को प्रत्याशी बनाया है। इसके साथ ही देवसर से शेख फ़िदा हुसैन को चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की है। इसके अलावा दोरू विधानसभा से मोहसिन शफकत मीर को टिकट दिया गया है।
वहीं, डोडा से मेहराज दीन मलिक को उम्मीदवार बनाया गया है। डोडा वेस्ट से यासिर शफी मट्टो को प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया गया है। साथ ही बनिहाल से मुदस्सिर अजमत मीर को मैदान में उतारने की घोषणा की गई है।
पहले चरण में घाटी और जम्मू रीजन की 24 विधानसभा सीटों पर 18 सितंबर को मतदान होगा। दूसरे चरण के लिए मतदान 25 सितंबर को होगा और अंतिम चरण के लिए 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। 4 अक्टूबर को मतगणना होगी।

इसी क्रम में आम आदमी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। 40 प्रचारकों की सूची में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, पत्नी सुनीता केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, पार्टी नेता मनीष सिसोदिया, आप मंत्री आतिशी, संजय सिंह, गोपाल राय, सांसद राघव चड्ढा समेत कई नाम शामिल हैं। (एजेंसियां)
