किस्मत हो तो… जैसी हो: शौच के लिए जंगल गए शख्स को अजगर ने लिपट लिया, चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने… (वीडियो)

हैदराबाद : मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान और चौकाने वाली घटना सामने आई है. एक ग्रामीण शौच के लिए जंगल गया तो 15 फुट लंबे अजगर ने उस पर हमला बोल दिया. अजगर ने अपनी पूंछ में शख्स की गर्दन को लपेटकर निगलने की कोशिश की पर वो कामयाब नहीं हो सका. खुद को बचाने के लिए शख्स ने अजगर के मुंह को पकड़कर शोर मचाना शुरू किया. चीख पुकार सुनकर मौके पर कई ग्रामीण पहुंचे तो यह खौफनाक मंजर देखकर दंग रहे गए.

यह भी पढ़ें-

यह वायरल वीडियो जबलपुर जिला मुख्यालय से 40 किमी दूर कुंडम तहसील के कल्याणपुर गांव का है. रविवार सुबह एक व्यक्ति शौच के लिए जंगल में गया था. इसी दौरान 15 फीट लंबे एक अजगर ने उसकी गर्दन को जकड़ लिया. फिर अजगर ने शख्स को निगलने के लिए अपना मुंह खोल दिया. लेकिन हिम्मत दिखाते हुए शख्स ने अजगर के मुंह को पकड़ लिया और शोर मचाने लगा. शख्स की आवाज सुनकर कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे.

https://twitter.com/i/status/1816461202068836557

हालांकि, ग्रामीणों के पास अजगर को भगाने और उससे छुटकारा दिलाने का कोई साधन नहीं था। फिर भी उन्होंने कुल्हाड़ी, पत्थर और अन्य धारदार हथियारों का इस्तेमाल कर अजगर को मार डाला. इस मामले पर वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नियमों के मुताबिक अगर किसी की जान बचाने के लिए जानवर की हत्या की गई है तो वह अपराध की श्रेणी में नहीं आता है. रेंजर वन्य अधिकारी महेश चंद्र कुशवाहा ने बताया कि ग्रामीणों ने एक शख्स की जान बचाने के लिए अजगर को मारा है। इसलिए कोई भी कानूनी कार्रवाई नहीं होगी.

इस अवसर पर पीड़ित राम सहाय ने बताया कि पहले तो उसे कुछ समझ में नहीं आया. उसने देखा कि अजगर जकड़ने की कोशिश कर रहा है. राम सहाय ने खुद को बचाने के लिए 20 मिनट तक संघर्ष किया. लेकिन तब तक अजगर अपनी पकड़ मजबूत चुका था. राम सहाय के दोनों पैरों पर अजगर अपना फंदा कस चुका था. इसके बाद राम सहाय ने अजगर का मुंह पकड़ लिया और जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह से राम सहाय को अजगर के चंगुल से छुड़ाया. (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X