हैदराबाद : भारत के रक्षा उपक्रम मिश्र धातु निगम लिमिटेड (मिधानि) में 07 जनवरी को उद्यम के कर्मचारियों के लिए हिंदी शब्द संसाधन (हिंदी टंकण) पर एक दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डॉ. बी. बालाजी, प्रबंधक (हिंदी अनुभाग एवं निगम संचार) के उद्घाटन सत्र में हिंदी टंकण की मौलिक जानकारी देते हुए केंद्रीय सरकार की प्रोत्साहन योजना के संबंध में कर्मचारियों को बताया। नामित कर्मचारियों को टंकण के महत्व को समझाते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।

डॉ बालाजी ने आगे कहा कि हिंदी भारत की राजभाषा है। इसमें काम करना केंद्र सरकार के प्रत्येक कर्मचारी का दायित्व है। उस दायित्व के सुचारू निर्वहन के लिए हिंदी भाषा, टंकण व आशुलिपिक का प्रशिक्षण दिया जाता है। राजभाषा विभाग द्वारा हिंदी को लोकतांत्रिक रूप से लागू करने का प्रयास किया जा रहा है। राजभाषा विभाग ने सदैव प्रेरणा और प्रोत्साहन से ही हिंदी का प्रचार-प्रसार किया है।
Also Read-
हिंदी टंकण पर केंद्रित हिंदी कार्यशाला का संचालन हिंदी अनुभाग के डॉ. विकास कुमार आज़ाद, कनिष्ठ हिंदी अनुवादक द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को कंप्यूटर पर लिप्यंतरण (ध्वन्यात्मक) पद्धति का उपयोग करने की जानकारी दी और अभ्यास करवाया।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने हिंदी कार्य करने की शपथ ली और हिंदी टंकण के कार्यसाधक ज्ञान प्राप्त करने संबंधी स्वीकृति दी। कार्यशाला के सफल आयोजन में हिंदी अनुभाग की गैर-कार्यपालक (एनयूएस) डी.वी. रत्नाकुमारी और डाक अनुभाग के कर्मी जयपाल का सक्रिय सहयोग रहा।
