हैदराबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता पूरे देश में बढ़ रही है। जहां उनकी पार्टी उत्तर भारत में पहले से ही मजबूत है, वहीं दक्षिणी राज्यों में भी यह धीरे-धीरे मजबूत हो रही है। मोदी ने रविवार को दिल्ली के एनडीएमपी कन्वेंशन सेंटर में भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में यह बात कही।
इस मौके पर प्रधानमंत्री ने तेलंगाना की राजनीति पर भी अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोग बदलाव चाहते हैं और हुजूराबाद उपचुनाव के नतीजे इसका सबूत हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि तेलंगाना में भाजपा निश्चित तौर पर सत्ता में आएगी।
मोदी ने कहा कि साल 2018 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव में हुजूराबाद में बीजेपी को 2,000 से भी कम वोट मिले थे। ताजा उपचुनाव में एक लाख से अधिक वोट मिलना ही इसका उदाहरण है। तेलंगाना समेत कई राज्यों में लोग भाजपा का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने याद किया कि भाजपा ने तमिलनाडु के स्थानीय निकाय चुनावों में उल्लेखनीय परिणाम हासिल किये हैं।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि तेलंगाना में बीजेपी दिन-ब-दिन शक्तिशाली हो रही है। दुब्बाका उपचुनाव में जीत दर्ज की है। इसके बाद जीएचएमसी चुनाव में हमारी ताकत का पता चला है। हाल ही में हुजुराबाद सीट जीती है। नड्डा ने कहा कि उपर्युक्त चुनाव परिणामों को देखने पर स्पष्ट होता है कि तेलंगाना के लोग भाजपा को टीआरएस के विकल्प के रूप में देख रहे हैं।