हैदराबाद : तेलंगाना में एक और बेरोजगार युवक ने आत्महत्या कर ली। नौकरी नहीं मिलने के कारण सिद्दीपेट जिले में एक युवक ने अपनी जान ले ली। यह मामला रविवार को सिद्दीपेट जिले के दुब्बाका नगर पालिका के चेल्लापुर वार्ड में प्रकाश में आई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पेंजर्ला भाग्यलक्ष्मी और भिक्षपति दंपत्ति को तीन पुत्र हैं। इनमें से सबसे छोटा बेटा पेंजर्ला राकेश यादव (22) डिग्री और लैब टेक्निशियन का कोर्स पूरा किया।
राकेश कई दिनों तक हैदराबाद के निजी अस्पतालों में नौकरी के लिए चक्कर कांटे। मगर उसे कहीं पर नौकरी नहीं मिली। इसके चलते वह काफी दुखी हो गया। रविवार शाम खेत में गया और पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार के सदस्यों ने बताया कि आत्महत्या से पहले राकेश ने उसके छोटे भाई नागराज को फोन पर लोकेशन भेजा था।
यह भी पढ़ें :
तेलंगाना सरकार की छवि धूमिल, बेरोजगार युवक ने आत्महत्या से पहले लिखा KCR को दर्द भरा खत
जब हम खेत में जाकर देखे तो राकेश पेड़ से लटकता हुआ पाया। उसकी जेब में एक चिट्टी मिली। चिट्टी में लिखा, “मुझे नौकरी नहीं मिली। पिताजी, भाई और मां होशियारी से रहना…।” राकेश की मौत से गांव में मातम छा गया।
आपको बता दें कि तेलंगाना गठन के बाद से दो सौ से अधिक युवकों ने नौकरियों की मांग करते हुए आत्महत्या की है। विपक्ष दल लगातार रिक्त पदों की भर्ती करने की मांग कर रहे हैं। मगर सरकार इसे लेकर अनजान है। पीआरसी कमेटी ने 1.91 लाख पद रिक्त होने की रिपोर्ट सरकार को सौंपी।
कुछ दिन पहले तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) के अध्यक्ष प्रोफेसर कोडंदराम ने कहा कि तेलंगाना के गठन के समय 3 फीसदी बेरोजगारी थी। इन साढ़े सात सालों में तेलंगाना में बेरोजगारी तेजी से बढ़ी है। इस समय तेलंगाना में बेरोजगारी तीन गुना बढ़कर 8 फीसदी हो गई है। फिर भी तेलंगाना सरकार कह रही है कि बेरोजगारी दर में कमी आई है।
कोदंडाराम ने सूर्यापेटा जिला केंद्र स्थित किराणा मर्चंट संघ भवन में आयोजित बेरोजगार आत्मविश्वास सम्मेलन में भाग लिया। इस अवसर पर कोदंडराम ने सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में बेरोजगार युवक आत्महत्या कर रहे हैं। सरकार ही बताये कि बेरोजगारी घटी है या बढ़ी है? तेलंगाना गठन के बाद बेरोजगार युवकों की मुश्किलें दोगुनी हो गईं है।
उन्होंने कहा कि तेलंगाना में अब तक भर्ती की गई सरकारी नौकरियों की संख्या 80 हजार से भी कम है। मगर मुख्यमंत्री केसीआर विधानसभा में 1.32 लाख नौकरियों की भर्ती की गई कहकर झूठ बोल रहे हैं। यह शर्म की बात है।
कोडंदरम ने चुनौती दी कि वह नौकरियों की भर्ती की संख्या पर सार्वजनिक चर्चा के लिए तैयार हैं। यदि हिम्मत है तो केसीआर चर्चा के लिए सामने आये। तेलंगाना में अब तक लगभग 200 बेरोजगार युवकों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है।
उन्होंने बताया कि इस साल में अब तक 21 बेरोजगार युवकों ने आत्महत्या की है। कोदंडराम ने 3 दिसंबर को हैदराबाद में होने वाले तेलंगाना युवा मांग दिवस कार्यक्रम में बेरोजगार और युवकों को बड़ी संख्या में भाग लेकर सफल बनाने का आह्वान किया है।