हैदराबाद : देश के इतिहास में सबसे महंगे करीमनगर जिले के हुजूराबाद उपचुनाव के एग्जिट पोल आ गये हैं। लगभग सभी एग्जिट पोल ने बीजेपी के उम्मीदवार ईटेला की जीत बताया हैं। ध्यान रहे एग्जिट पोल आशा और निराशा में बदलते हैं। इस पर भरोसा करने की जरूरत नहीं है। मगर अधिकतर एग्जिट पोल सही होते हैं। फिरभी दूध का दूध और पानी का पानी जानने के लिए 2 नवंबर तक सभी को इंतजार करना होगा।
आइए नजर डालते हैं कि किस एग्जिट पोल ने क्या कहा है। कौटल्या सोल्यूशन्स एग्जिट पोल ने बीजेपी को 47 फीसदी, टीआरएस को 40 फीसदी, कांग्रेस को 8 फीसदी और अन्य को 5 फीसदी वोटिंग होने की संभावना व्यक्त किया है।
इसी तरह नागन्ना एग्जिट पोल ने बीजेपी को 42.90 से 45.50 फीसदी, टीआरएस को 45.30 से 48.9 फीसदी, कांग्रेस को 2.25 से 4 फीसदी और अन्य को 5.51 से 6.50 फीसदी, मिशन चैतन्य एग्जिट पोल ने बीजेपी को 59.20 फीसदी, टीआरएस को 39.26 फीसदी, कांग्रेस को 0.69 फीसदी और अन्य को 0.85 फीसदी और पोलिटकल लेबोरेटरी एग्जिट पोल ने बीजेपी को 51 फीसदी, टीआरएस को 42 फीसदी और कांग्रेस को 2 से 3 फीसदी वोट डाले जाने की बात कही है।
कहा जा रहा है कि यह चुनाव केसीआर और ईटेला के बीच हुआ है। केसीआर ने इस चुनाव को प्रतिष्ठा के रूप में लिया और अपना सर्वस्व झोंक दिया। ईटेला ने भी उसका मुकाबला उसी तरह से किया है। कुल मिलाकर हुजूराबाद उपचुनाव में नोटों की सुनामी आ गई। आखिर दिन तक प्रलोभनों का बोलबाला रहा है।