हैदराबाद : ईटेला राजेंदर के इस्तीफे के चलते हुजूराबाद उपचुनाव अनिवार्य हो गया है। इसके चलते तेलंगाना सरकार अब इस उपचुनाव पर फोकस कर रही है। इस संदर्भ में प्रदेश सरकार ने पूर्व मंत्री ईटेला राजेंदर के निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारी धनराशि जारी की है। नागरिक आपूर्ति मंत्री गांगुली कमलाकर ने बुधवार को हुजूराबाद नगर पालिका के विकास के लिए 35 करोड़ रुपये के मंजूर करने की घोषणा की है।
एक ओर सरकार हुजूराबाद में विकास कार्यक्रमों के लिए धन जारी कर रही है, तो दूसरी ओर लंबे समय से लंबित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को तत्काल पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है।
इसी के अंतर्गत सरकार ने हुजूराबाद नगर विकास के लिए 35 करोड़ रुपये आवंटित करते हुए आदेश जारी किये हैं। इस राशि में पेयजल के लिए 10.52 करोड़ शामिल हैं। इसी क्रम में शहर के विभिन्न वार्डों के विकास कार्यों के लिए सरकार की ओर से 25 करोड़ रुपये फंड जारी किये गये हैं।
इस दौरान मंत्री गांगुली कमलाकर ने कहा कि हुजूराबाद लंबित विकास कार्यों को शुरू करके जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। सरकार ने मौखिक रूप से निर्देश दिया है कि इन कार्यों को डेढ़ महीने के भीतर पूरा कर लिया जाये। वरिष्ठ अधिकारियों ने जिला अधिकारियों को विशेष अधिकारी नियुक्त करने का भी आदेश दिया है।