हैदराबाद : तेलंगाना के कामारेड्डी जिले के आंगनवाड़ी केंद्र में तारपीन का तेल (turpentine oil) पीने से एक बच्ची की मौत हो गई। यह मामला कामारेड्डी के जिले के मदनूर के राचुर गांव में शनिवार को प्रकाश में आया है।
मिली जानकारी के अनुसार, सूर्यकांत की बेटी अदिति (5) शनिवार को मदनूर मंडल के राचूर गांव के मिनी आंगनवाड़ी केंद्र गई थी। दोपहर को एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने बच्ची के मुंह से झाग आते देखा और उसे माता-पिता को सौंप दिया।
परिवार वालों ने बच्ची को पहले महाराष्ट्र के देगलूर में निजी एक निजी अस्पताल ले गये। डॉक्टरों के सुझाव पर बच्ची को निजामाबद अस्पताल ले आते समय बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। इस बात का पता नहीं चल पाया कि बच्ची ने तारपीन का तेल आंगवाड़ी केंद्र में पीया या आंगनवाड़ी के केंद्र में काम करने वाले कार्यकर्कता के घर में पीया है।
परिवार वालों ने बताया कि उनकी बच्ची की मौत तारपीन का तेल पीने से हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि बच्ची के मौत के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जिम्मेदार है। इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सीडीपीओ सुनंदा ने कहा कि रविवार को इस मामले की जांच की जाएगी। इसके बाद ही बच्ची की मौत के कारणों का पत चल पाएगा।