हैदराबाद : मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने कहा कि पिछले शासकों के शासनकाल में सरपंच बहुत दुखी थे। मगर अब वैसी स्थिति नहीं हैं। सभी सरपंच बहुत सुखी और खुश हैं। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को विधानसभा में यह बात कही।
उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि ग्रामपंचायत निधि को किसी भी हाल में रोका नहीं जाये। फंड का डायवर्जन नहीं किया है। केसीआर ने कहा कि सदन में सरकार से सभी को सवाल करने का अधिकार है। मगर जो मन में आया वह पूछा नहीं जा सकता। केंद्र सरकार ग्रामपंचायतों को निधियां नहीं देती है। फिर भी हम केंद्र सरकार के भरोसे नहीं हैं।
सीएम केसीआर ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान जारी पीडब्लूएस फंड अब भी लंबित है। क्या हम बिना सोचे समझे सरकार चला रहे हैं? कई लोग तेलंगाना सरकार के कामकाज की तारीफ कर रहे हैं। दूसरे राज्यों से नेता और अधिकारी आकर तेलंगाना सरकार की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। केसीआर ने कहा कि जल्द ही राज्य की आर्थिक स्थिति और केंद्र द्वारा दिए गए फंड के बारे में खुलासा किया जाएगा।