अमरावती : डॉ समीर शर्मा ने गुरुवार को सचिवालय में राज्य सरकार के नए मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण किया। शर्मा 1985 बैच के आईएएस है। उन्होंने आदित्यनाथ दास का स्थान लिया।
आदित्यनाथ सेवानिवृत्त हो गये। समीर शर्मा ने मुख्य सचिव पद पर नियुक्त किये जाने पर मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही कहा कि सभी के सहयोग से राज्य की प्रगति और नवरत्नालु कार्यक्रम को आगे लेकर जाएंगे।
आपको बता दें कि सेवानिवृत्त आदित्यनाथ दास को दिल्ली में मुख्य सरकारी सलाहकार नियुक्त किया गया है। वह शुक्रवार को सचिवालय में ये जिम्मेदारी संभालेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर सचिवालय में गुरुवार को सेवानिवृत्त होने वाले आदित्यनाथ दास को विदाई और डॉ समीर शर्मा के लिए स्वागत सभा का आयोजन किया गया।