हैदराबाद : समाज में आज किन्नरों के प्रति लोगों की हीन भावना देखने को मिलती है। मगर यही किन्नरों ने तीन लोगों की जान बचाई है। इसके लिए इन किन्नरों की जमकर तारीफ हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, महबूबाबाद जिले के दन्नसरी गांव निवासी एक विवाहिता परिवार के कलह के कारण मर जाना ही ठीक समझा। इसी के चलते उसने अपने दो बच्चों को साथ लेकर केसमुद्रम रेलवे स्टेशन में चलती ट्रेन के नीचे गिरकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उसी समय वहां पर मौजूद किन्नरों ने महिला और दो बच्चों की जान बचाई।
पता चला है कि केसमुद्रम रेलवे स्टेशन में महबूबाबाद जाने के लिए छह किन्नर प्लाट फार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। उसी समय सामने से आ रही एक ट्रेन के सामने महिला और अपने दो बच्चों को लेकर आत्महत्या करने के लिए दौड़ते जा रही थी। प्लाट फार्म पर मौजूद किन्नरों ने उसे देखा और दौड़कर गये तथा महिला व बच्चों की जान बचाई।
इतना ही नहीं महिला की जीवन गाथा सुनकर दुखी हो गये और खर्च के लिए उसे एक हजार रुपये भी दिये। इस घटना को देखकर रेलवे अधिकारी और वहां पर मौजूद लोगों ने किन्नरों को बधाई दी। साथ ही महिला को भविष्य में इस प्रकार के कदम नहीं उठाने का सुझाव दिया।