नौ दिवसीय मातृ भक्ति गीत महोत्सव का होगा भव्य आयोजन, यह है कार्यक्रम की रूपरेखा

हैदराबाद: साहित्य, कला, संस्कृति, शिक्षा और समाज सेवा हेतु समर्पित अग्रणी राष्ट्रीय संस्था “सूत्रधार साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था, हैदराबाद, भारत” हमारी प्राचीन भारतीय संस्कृति और भक्ति गीतों के समृद्ध साहित्य को बढ़ावा देने के लिए गत पांच वर्षों से अग्रणी संस्था की भूमिका निभाती आ रही है। हमारे देश में वर्ष भर पर्व और त्यौंहारों की धूम मची रहती है और संस्था उनसे सम्बन्धित रोचक और मनोरंजक कार्यक्रम लेकर दर्शकों के समक्ष उपस्थित होती है।

इसी उद्देश्य को लेकर संस्था ने साल 2022 में 2 से 10 अप्रैल तक चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर सर्वप्रथम ‘नौ दिवसीय मातृ भक्ति गीत महोत्सव’ का ऑनलाइन आयोजन आरम्भ किया था। उसके बाद अब तक लगातार चैत्र नवरात्र और शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर संस्था द्वारा 7 बार इस भक्ति गीत महोत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है।

अब साल 2025 में एक बार फिर से संस्था सभी मातृ भक्तों के लिए शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर इसका आयोजन कर रही है। यह महोत्सव 22 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक आयोजित किया जा रहा है। इसके पहले दिन संगीत साधना संगीतालय, हैदराबाद की गायिकाओं द्वारा माता के दरबार में भक्ति गीत प्रस्तुत किए जाएंगे। संस्थापिका श्रीमती शुभ्रा मोहन्तो, श्रीमती कल्पना डांग, श्रीमती ऋचा चौधरी, श्रीमती सस्मिता नायक, श्रीमती कल्पना मिश्रा और श्रीमती सीमा झा के साथ भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां देंगी।

Also Read-

इस कार्यक्रम का समय सायं 7 बजे से रहेगा। सरिता सुराणा ने सभी मातृ भक्तों को इसमें भाग लेने हेतु आमंत्रित किया है। यह कार्यक्रम संस्था के फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। फेसबुक पेज लिंक है-
https://www.facebook.com/SutradharSahitya?mibextid=ZbWKwL

Note: https://www.facebook.com/telanganasamachar और @Rajanna83856570 पर भी आपका समाचार पढ़/देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X