हैदराबाद/दुबई : IPL- 2021 में एक बार फिर कोरोना घुस गया है। मगर इंडियन प्रीमियर लीग में आज होने वाला मुकाबला समय पर खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से कुछ घंटे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी टी नटराजन कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। नटराजन को इस समय पूरी टीम से अलग रखा गया है। वह फिलहाल आइसोलेशन में हैं।
आईपीएल के पहले चरण में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार प्रदर्शन किया था। अब वह उसी लय के साथ मैदान में उतरेगी। इस समय दिल्ली की टीम 12 अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।
दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद का पहले चरण में खराब प्रदर्शन रहा है। हैदराबाद की टीम दो अंक के साथ अंक तालिका में सबसे आखिर में है। आज के मैच के तहत दोनों टीमें स्टार खिलाड़ियों के साथ ही मैदान पर उतरना चाहेगी। श्रेयस अय्यर चोट के बाद वापसी कर रहे हैं और ऐसे में क्या उन्हें प्लेइंग इलेवन के तहत मौका मिलेगा। मगर यह खेल के दौरान बी पता चलेगा
कप्तान ऋषभ पंत इस बार स्टीव स्मिथ और शिमरोन हेटमायर जैसे बल्लेबाजों को मौका देंगे या नहीं, इस पर भी सबकी निगाहें टिकी हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद टीम के सामने काफी चुनौतियां हैं। आईपीएल के दूसरे चरण का हिस्सा जॉनी बेयरस्टो नहीं हैं। उनकी जगह हैदराबाद जेसन रॉय को उतारे जाने की उम्मीद है।
चर्चा है कि हैदराबाद की कप्तानी से हटे डेविड वॉर्नर को मौका मिलता है या नहीं, यह भी देखने वाली बात है। दिल्ली के खिलाफ जीत दर्ज करना सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आसान नहीं रहने वाला है। आईपीएल का मौजूदा सीजन रोमांचक मोड़ पर आ गया है और सभी टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रही हैं। दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की बड़ी दावेदार है। इस जीत के साथ वह अपनी दावेदारी को और मबजूत करना चाहती है।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमायर/स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान/उमेश यादव, एनरिक नॉर्टजे और कगिसो रबाडा।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम
केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर/जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा, मनीष पांडे, केदार जाधव/अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी/जे सुचित, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और संदीप शर्मा।