हैदराबाद : दादाजी योगा ग्रुप के संस्थापक और योगाचार्य रतनलाल जाजू (102) और श्रीमती शांतादेवी जाजू की 80वीं विवाह वर्षगांठ कुतबीगुड़ा स्थित किसना ग्रैंडुअर में भव्य रूप से मनाया गया। इस विवाह वर्षगांठ के अवसर पर परिजन, मित्र और स्थानीय शुभ चिंतक बड़ी संख्या में भाग लिया और बधाई दी और लंबी आयु की कामना व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें-
बधाई देने वालों में पण्डित प्रियदत्त शास्त्री, अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रेमचन्द मुनोत, डॉ प्रतापरुद्र, प्रदीप जाजू, श्रीमती अरुणा जाजू, भक्त राम और अन्य शामिल है। साथ ही इस दौरान सभी ने योगाचार्य रतनलाल जाजू और श्रीमती शांतादेवी जाजू से आशीर्वाद लिया।