India vs England 4th Test: ओवल मैदान पर भारत ने दर्ज की 50 साल बाद ऐतिहासिक जीत, नाच उठे खिलाड़ी

हैदराबाद : भारत ने चौथे टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड को 157 रनों से हराया। इस तरह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।ओवल मैदान पर भारत ने 50 साल बाद ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इससे पहले इसी मैदान पर भारत ने 1971 में टेस्ट मैच जीता था। 

इस मैच में भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में मेजबान टीम 210 रन पर ही सिमट गई और मैच हार गई। टीम की इस ऐतिहासिक जीत में उमेश यादव ने तीन, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिये।

आपको बता दें कि भारत की दूसरी पारी 466 रन पर ऑलआउट हो गई थी। टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा (127) ने शतक बनाय था। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा (61), शार्दुल ठाकुर (60) और ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में क्रिस वोक्स ने तीन, जबकि मोईन अली और ओली रॉबिन्सन ने दो-दो विकेट लिये थे। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पहली पारी 191 रन पर सिमटी थी। इसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 290 रन बनाये। इस तरह पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम को 99 रनों की बढ़त मिली थी। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X