India & England 3rd Test: बारिश ने नहीं दिया साथ, एक पारी और 76 रनों से हारा भारत

हैदराबाद : इंग्लैंड ने भारत को पारी और 76 रन से हरा दिया। तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच से पहले इंग्लैंड की टीम भारत पर जीत हासिल की। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है।

भारत की दूसरी पारी केवल 278 रन पर सिमट गई। इससे पहले टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 78 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन बनाए थे। पुजारा 189 गेंदों पर 91 रन पारी खेली, जो उनका पिछली 36 पारियों में सर्वाधिक स्कोर है। भारतीय टीम ने लंच से पहले 63 रन के अंदर लगातार आठ विकेट गंवा दिये और इस तरह पूरी टीम 99.3 ओवर में 278 रन पर सिमट गई। अब दोनों टीमों के बीच चौथा टेस्ट 2 सितंबर से द ओवल में खेला जाएगा।

दूसरी पारी में भी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। केएल राहुल 8 रन बनाकरआउट हो गए। दूसरे विकेट के लिए पुजारा और रोहित के बीच 82 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद पुजारा ने तीसरे विकेट के लिए विराट के साथ मिलकर 99 रनों की साझेदारी की। 91 गेंदों में अर्धशतक लगाने वाले पुजारा अपने 19वें शतक से चूक गए। वह खेल के चौथे दिन शुरुआत ही में 91 रन बनाकर आउट हो गए।

जनवरी 2019 से उनके बल्ले से शतक नहीं निकला है। कप्तान विराट कोहली 55 रन बनाकर आउट हुए। रहाणे के बल्ले से केवल 10 रन बना पाये। विराट और रहाणे के आउट होने के बाद भारतीय पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई। इंग्लैंड की तरफ से दूसरी पारी में ओली रॉबिन्सन ने 65 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट लिए। वहीं, क्रेग ओवरटन ने तीन जबकि जेम्स एंडरसन और मोईन अली को 1-1 विकेट मिला। बेहतरीन गेंदबाजी के लिए ओली रॉबिन्सन को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

तीसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड गेंदबाजों के आगे घुटने टेकते नजर आये। 78 रन का स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ यह तीसरा सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में साल 1974 में 42 और 1952 में मैनचेस्टर में 58 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।

भारतीय टीम की खराब शुरुआत हुई। रोहित और रहाणे को छोड़कर छह बल्लेबाज दस का आंकड़ा भी नहीं छू पाये। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवरटन ने तीन तीन जबकि सैम करन और ओली रॉबिन्सन ने दो-दो विकेट चटकाये थे। बटलर ने पांच कैच लपके थे।

आपको बता दें कि भारतीय टीम की यह इस साल की सबसे बड़ी हार है। इस मैच से पहले इंग्लैंड ने इसी साल फरवरी में चेन्नई में भारत को 227 रन से हराया था। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया था। (एजेंसियां)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

X