हैदराहबाद : इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया 78 रन बनाकर आउट हो गई। इससे पहले लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड को 151 रनों से हराने वाली टीम इंडिया ने लीड्स मैदान में सौ रन भी नहीं बना पाई।
पहली पारी में भारतीय टीम केवल 40.4 ओवर ही खेल पाई। रोहित शर्मा (19) और अजिंक्य रहाणे (18) के अलावा ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। मैच में तीन बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके। पहली पारी में टीम इंडिया 100 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाई।
आपको बता दें कि 78 रन का यह स्कोर भारत का इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा, जबकि कुल नौवां सबसे छोटा स्कोर है। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 1974 में 42 रन और 1952 में मैनचेस्टर में 58 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। यह टेस्ट में 26वीं बार है, जब टीम इंडिया 100 से कम के स्कोर पर सिमट गई।
वहीं, पिछले नौ महीने में यह दूसरा मौका है, जब भारतीय टीम पारी में 100 रन भी बनाने में नाकाम रही है। पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में टीम दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन पर सिमट गई थी, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में उसका सबसे छोटा स्कोर था।
भारत का पिछले 34 साल में पहले दिन की पिच पर यह सबसे छोटा स्कोर है। भारतीय टीम पिछली बार पहले दिन की पिच पर 100 रन से कम के स्कोर पर 1987 में आउट हुई थी। जब नई दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर वेस्टइंडीज ने दिलीप वेंगसरकर की अगुवाई वाली टीम को 75 रन पर समेट दिया था। (एजेंसियां)