हैदराबाद : सीसीएस पुलिस ने बुधवार को बोडुप्पल स्थित तीनमार मल्लन्ना के क्यू न्यूज कार्यालय में एक फिर तलाशी ली। आरोप है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर को तीनमार मल्लन्ना उर्फ चिंतपंडु नवीन कुमार के स्वामित्व वाले Q News YouTube चैनल पर गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया।
इसी के चलते टीआरएस सोशल मीडिया प्रभारी मन्ने कृष्णांक ने मंगलवार को सीसीएस में शिकायत दर्ज की।मिली शिकायत पर पुलिस ने क्यू न्यूज कार्यालय पर छापा मारा और कार्यरत कर्मचारी तथा पत्रकारों को एक कमरे में बंद करके तलाशी ली।
पता चला है कि 165 सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी किया गया और क्यू न्यूज कार्यालय में तलाशी ली गई। पुलिस ने तीन घंटे तक तलाशी ली और 26 हार्ड डिस्क, सीसीटीवी फुटेज, दो फोन और कई कंप्यूटर जब्त किये। इसी बीच तीनमार मल्लन्ना के निवास पर भी पुलिस ने छापा मारे जाने की खबर आई।
क्यू न्यूज ऑफिस में पुलिस की तलाशी का पता चलने पर बड़ी संख्या में पत्रकार वहां पहुंचे। मगर पुलिस ने उनके साथ बुरा बर्ताव किया। पुलिस ने मीडिया कर्मी को अंदर नहीं जाने दिया। और न ही पत्रकारों के सवालों के जवाब दिये। पुलिस ने कवर करने गये पत्रकारों को गिरफ्तार किया और मेडिपल्ली थाने ले गई।
इस दौरान पत्रकार संघ के नेताओं ने पुलिस के रवैये पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि क्यू न्यूज कार्यालय पर छापा मारा जाना अन्याय है। क्योंनि तीनमार मल्लन्ना सरकार के अन्याय के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। क्यू न्यूज कार्यालय पर छापा मारने की हम निंदा करते है। छापा मारने का मतलब है कि मल्लन्ना का गला दबाया जाये। यह केसीआर सरकार की एक साजिश है।
आपको बता दें कि हैदराबाद सीसीएस साइबर क्राइम पुलिस ने हाल ही में एक लड़की की शिकायत के बाद तीनमार मल्लना के खिलाफ मामला दर्ज किया है। तब से तीनमार मल्लन्ना के खिलाफ लगातार मामले दर्ज किये जा रहे हैं। इतना ही नहीं पूछताछ के नाम पर तीनमार मल्लन्ना को बार-बार पुलिस थाने बुलाकर परेशान किया जा रहा है।