हैदराबाद: तेलंगाना की राज्यपाल डॉ तमिलिसाई सौंदरराजन को स्वतंत्रता सेनानी पण्डित गंगाराम स्मारक मंच ने ‘जीवन संग्राम-क्रान्तिवीर पण्डित गंगाराम वानप्रस्थी’ पुस्तक भेंट की। राज्यपाल को बताया गया कि इस पुस्तक को पंजाब निवासी और वयोवृद्ध लेखक व आर्य समाजी राजेंद्र ‘जिज्ञासु’ (91) ने लिखी है। इस दौरान मंच के पदाधिकारियों ने राज्यपाल को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष भक्त राम ने राज्यपाल को बताया कि एक पुस्तक अकीर्तित नायक (Unsung Hero) गंगाराम वानप्रस्थी जी की जीवनी यानी हैदराबाद मुक्ति संग्राम से जुड़ी तथ्यों पर आधारित है। अवसर पर मंच के पदाधिकारी प्रदीप जाजू, प्रेमचन्द मुनोत, सोमनाथ, श्रीमती भवानी, प्रमोद कुमार जैन और अंजलि उपस्थित थे।