हैदराबाद: महाराष्ट्र के नाशिक जिले में मनमाड-येवला स्टेट हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ। कंटेनर और स्विफ्ट कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे की वजह से हाईवे पर ट्रैफिक जाम हो गया। मृतकों की पहचान नाशिक के गंगापुर निवासी बताए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक, पांच युवक मनमाड के पास म्हसोबा देवस्थान में एक धार्मिक कार्यक्रम भाग लेकर लौट रहे थे। तभी अनाकवाडे के पास एक कंटेनर और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार पांचों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गये। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।