हैदराबाद : तेलंगाना के सिरिसिल्ला जिले में भालू ने आतंक मचाया। सिरिसिल्ला जिले के रुद्रंगी मंडल ने देगावत तांडा में गायों चराने गये व्यक्ति पर भालू ने अचानक हमला किया। हमले वह गंभीर रूप से घायल हो गया और कोमा में चला गया।
मिली जानकारी के अनुसार, देगावत गांव निवासी 50 वर्षीय कुंसोतु गंगाधर गायों को चराकर अपना जीवन यापन कर रहा है। मंगलवार को वह मानाला जंगल में गायों को चराने गया। मगर इस दौरान कुछ गाय लापता हो गये। वह लापता तलाश करने गायों की तलाश करने लगा।
इसी दौरान एक भालू अचानक झाड़ियों से बाहर आया और गंगाधर पर हमला कर दिया। साथ ही उसने गंगाधर मजबूत पकड़ लिया और पंजों से उसके शरीर को रगड़ दिया। भालू ने उसकी आंखें और पूरे चेहरे को घायल कर दिया।
गंगाधर भालू के चंगुल से भागने की बहुत कोशिश की, मगर संभव नहीं हो सका। क्योंकि भालू उसे जाने नहीं दे रहा था। आखिरकार गंगाधर की चीख-पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे। किसानों की चीख और चिल्लाने की आवाज सुनकर भालू जंगल में भाग गया।
भालू के हमले में गंगाधर के सिर और आंखों में गंभीर चोटें आई हैं। रक्तस्राव अधिक हो जाने के कारण गंगाधर कोमा में चला गया। किसानों ने उसे लिए पानी पिलाया और तुरंत उसे सिरिसिला एरिया अस्पताल ले गये।
डॉक्टरों ने कहा कि गंगाधर की हालत फिलहाल चिंताजनक बनी हुई है। भालू के हमले से स्थानीय लोग जंगल की ओर जाने से डर रहे हैं।