India vs Sri Lanka, 1st ODI Cricket Match: भारत ने श्रीलंका को 67 रन से हराया, विराट की शानदार पारी

हैदराबाद: भारत ने श्रीलंका को तीन मैच की सीरीज के पहले एकदिवसीय मैच में 67 रन से हरा दिया। सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई। गुवाहाटी के बारसापार स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 373 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका की टीम ने 374 के टारगेट के जवाब में 8 विकेट पर 306 रन बनाए।

इस मैच में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए वनडे क्रिकेट में 45वां शतक लगाया। उन्होंने 87 गेंद पर 113 रन बनाये। श्रीलंका की ओर से कप्तान दासुन शनाका ने भी शतक ठोका। श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया। इशान किशन टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में नहीं हैं। रोहित शर्मा ने इशान की जगह शुभमन गिल को तरजीह दी।

विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में  कुल 73 शतक हो गए हैं। इससे पहले कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 72 शतक लगाए थे और श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में जड़ा। शानदार शतक उनके करियर का 73वां शतक है। साथ ही वनडे क्रिकेट में ये उनका 45वां शतक है। इसके अलावा उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 100 शतक लगाने वाले भारत के ही सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है।

दरअसल सचिन तेंदुलकर ने भारत की सरज़मीं पर अब तक 20 शतक लगाए हैं। वहीं कोहली ने अब तक घर में 19 शतक लगाए थे और श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में ये शतक जड़कर कोहली ने उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। आपको बता दें कि इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ साल 2022 के अंत में खेली गई वनडे सीरीज़ में भी कोहली ने शतक जड़ा था। तब उन्होंने रिकी पोंटिंग के 71 शतक के रिकॉर्ड को क्रॉस करते हुए 72 अंतर्राष्ट्रीय शतक लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X