हैदराबाद: विश्व महिला मुक्केबाजी चैम्पियन और तेलंगाना (निजामाबाद जिला) की बेटी निखत जरीन को केंद्र ने अर्जुन पुरस्कार देने की घोषणा की है। इस घोषणा के चलते तेलंगाना के पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री एर्राबेल्ली दयाकर राव ने खेल के क्षेत्र में सबसे अधिक प्रतिभा दिखाने वाले खिलाड़ियों को सालाना दिये जाने वाले अर्जुन पुरस्कारों में इस बार निखत ज़रीन को मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
मंत्री ने बधाई संदेश में कहा कि कदम दर कदम आगे बढ़ते हुए तेलंगाना का गौरव दुनिया भर में फैलाने वाली निखत को अर्जुन अवॉर्ड मिलना सिर्फ तेलंगाना ही नहीं बल्कि देश के लिए भी गर्व की बात है। उन्होंने कामना की कि आगे भी निखत जरीन विश्व स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करे और देश का नाम रोशन करे।