हैदराबाद : टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 के ग्रुप-2 में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रविवार को मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अर्शदीप सिंह ने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर बाबर आजम को गोल्डन डक पर आउट किया। पाकिस्तान ने 5 ओवर में 24/2 रन बनाये।
रोहित शर्मा ने बताया कि टीम में 11 में 7 बल्लेबाज, तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर हैं। तेज गेंदबाजों की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह हैं। स्पिनर अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन हैं। पाकिस्तान ने भी दो स्पिनर और तीन गेंदबाज को मौका दिया।
बाबर आजम की अगुआई वाली टीम ने पिछले साल मेन इन ब्लू को हराकर इतिहास रच दिया था। इसके बाद से दोनों टीमों के बीच एशिया कप 2022 में मुकाबला हुआ था। दो में से एक-एक में दोनों को जीत मिली थी। दोनों टीमों के बीच 11 टी20 मैच हुए हैं।
भारत ने 8 और पाकिस्तान को 3 में जीत मिली है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 37 साल बाद भारत और पाकिस्तान का मैच होगा। आखिरी बार 1985 बेंसन एंड हेजेस वर्ल्ड चैम्पियनशिप में दोनों का आमना-सामना हुआ था। यह भारत के कप्तान के तौर पर सुनील गावस्कर का आखिरी मैच था और रवि शास्त्री ने अपने शानदार प्रदर्शन से ऑडी कार जीती थी। एजेंसियां)