रेबल स्टार कृष्णम राजू की संस्मरण सभा में होगा खास प्रतिमा का अनावरण, ऐसे लाया जा रहा है हैदराबाद

हैदराबाद: हाल ही में निधन हो चुके अभिनेता और पूर्व केंद्र मंत्री कृष्णम राजू (Krishnam Raju) की स्मृति में परिजनों ने संस्मरण सभा का भव्य आयोजन करने का फैसला लिया है। इसी क्रम में अभिनेता को हमेशा याद रखने/करने के लिए एक सुंदर प्रतिमा बनाई गई है। डॉ बीआर अम्बेडकर कोनसीमा (Konaseema) जिले के कोत्तापेट मंडल केंद्र में कृष्णम राजू की प्रतिमा बनकर तैयार है।

कृष्णम राजू के परिजनों ने इस कार्य को स्थानीय मूर्तिकार/शिल्पी वडयार को सौंपा गया। परिवार की ओर से दिये गये निर्देशों के अनुसार वडयार ने छह दिन में कड़ी मेहनत करके प्रतिमा को अंतिम रूप दिया है। शिल्पी वडयार ने बताया कि कृष्णम राजू की प्रतिमा को रंगने का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। इसके चलते बुधवार को इसे विशेष वाहन से हैदराबाद भेज दिया जाएगा।

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे कृष्णम राजू ने 11 सितंबर को तड़के 3.25 बजे गच्चीबौली के एआईजी अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली थी। इसके चलते तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री समेत उनके परिवार सदमे में हैं। इसी क्रम में फिल्मी और राजनीतिक हस्तियों ने कृष्णमराजू के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और सांत्वना दी। इसके बाद में कृष्णम राजू का अंतिम संस्कार मोइनाबाद के पास स्थित कनक मामिडी फार्महाउस में राजकीय सम्मान के साथ किया गया।

संबंधित खबर:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta

    'तेलंगाना समाचार' में आपके विज्ञापन के लिए संपर्क करें

    X