हैदराबाद: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने 23 टीमों ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में छापा मारा है। खबर है कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और कराटे टीचर अब्दुल कादिर पर आरोप है कि कराटे सिखाने की आड़ में मुस्लिम युवकों को दंगे की साजिश के लिए तैयार कर रहे थे।
एनआईए ने निजामाबाद में 23, हैदराबाद में 4, जगित्याल में 7, निर्मल में 2, आदिलाबाद और करीमनगर में एक-एक और एपी में 2। ठिकानों पर छापा मारा है। पता चला है कि छापे के दौरान 8.31 लाख रुपये नकद, डिजिटल उपकरण और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए और चार लोगों को हिरासत में लिया गया। इससे पहले पीएफआई नेता अब्दुल कादर, शेख शाहदुल्लाह, मोहम्मद इमरान और अब्दुल मोबिन को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। एनआईए ने 26 अगस्त को निजामाबाद मामले के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की थी।
एनआईए की ओर आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में रविवार को 23 जगहों पर छापा मारा है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की 23 टीमें छापे मारी अभियान में शामिल हैं। एनआईए ने यह छापेमारी कराटे प्रशिक्षण केंद्र के नाम पर प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का ट्रेनिंग कैंप चलाये जाने के आरोप है। खबर है कि एनआईए की अलग-अलग टीमों ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 23 जगहों पर एकसाथ छापेमारी की है। एनआईए की ओर निजामाबाद, कर्नूल, गुंटूर और नेल्लोर जिले में छापा मारा गया है। एनआईए ने उन्हीं स्थानों पर छापा मारा है जहां से आतंकी गतिविधियों के संचालन की जानकारी मिली थी।
एनआईए की टीम ने आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के बुची स्थित खाजा नगर में छापा मारा है। यहां इलियास नाम के शख्स के घर पर छापा मारा है। इलियास तीन महीने से लापता है। उस पर आतंकी गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप है। एनआईए के अधिकारी सुबह ही इलियास के घर पहुंच गये और परिजनों से पूछताछ की।
इसी क्रम में तेलंगाना के निजामाबाद में कराटे कैंप के नाम पर चलाए जा रहे पीएफआई के ट्रेनिंग कैंप से जुड़े केस में छापा मारा है। खबर है कि एनआईए की टीमें निजामाबाद के कराटे टीचर और पीएफआई के खिलाफ बड़ा एक्शन करने जा रही है। पीएफआई कराटे और ट्रेनिंग कैंप में बड़ी फंडिंग कर रहा है। इसके लिए विदेशों से पैसा आने की जानकारी के आधार पर एनआईए ने छापा मारा है। कराटे की आड़ में करीब 150 लोगों को ट्रेनिंग दिये जाने की खबर है।
अब्दुल कादिर और पीएफआई पर आरोप है कि कराटे सिखाने की आड़ में मुस्लिम युवकों को दंगे की साजिश के लिए तैयार किया जा रहा थ। इस सिलसिले में गिरफ्तार लोगों के पास से हथियार भी बरामद किये जाने की भी खबर हैं। इन हथियारों का इस्तेमाल ट्रेनिंग में किया जा रहा था।