हैदराबाद: दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने एक बार फिर जांच तेज कर दी है। ईडी के अधिकारी इस बार हैदराबाद को निशाना बनाकर छापे मार रहे हैं। ईडी के अधिकारियों की 25 विशेष टीमें हैदराबाद के विभिन्न हिस्सों में तलाशी अभियान चला रहे हैं। गौरतलब है कि ईडी के अधिकारी इससे पहले देश भर में 30 से अधिक जगहों पर तलाशी ली थी। अब केवल हैदराबाद में हुए मामलों पर ध्यान केंद्रित किया है।
शुरुआत में सीबीआई प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने छापा मारा। अब तक हैदराबाद में दो बार ईडी अधिकारियों ने छापा मारा है। अब तीसरी बार बड़े पैमाने पर छापा मारा है। पिछले छापे के दौरान रामचंद्र पिल्लई के घर और कार्यालयों की तलाशी ली गई थी। अब अन्य इलाकों में तलाशी जा रही है।
दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े होने की आशंका पर ईडी अधिकारी शराब सिंडिकेट व्यापारियों के घरों और दफ्तरों में तलाशी ले रहे हैं। खबर है कि ईडी अधिकारी शराब घोटाले में और सबूतों की तलाश के लिए छापा मार रही है। दिल्ली के मंत्री मनीष सिसोडिया और कई हस्तियां इस मामले में पहले से ही आरोपों का सामना कर रहे हैं।