हैदराबाद : तेलंगाना विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इस महीने की 6 तारीख को विधानसभा सत्र शुरू हुआ। मगर 12 और 13 तारीख मात्र विधनसभा का सत्र चला।
इस बार विधानसभा सत्र 3 दिन 11 घंटे तक चला। तीन विषयों पर संक्षिप्त चर्चा हुई। इस दौरान विधायकों ने 8 विधेयकों को मंजूरी दी। सदन में भाजपा विधायक ईटेला राजेंदर को अध्यक्ष पर अनुचित टिप्पणी करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया।
तेलंगाना विधानसभा सदन ने नवनिर्मित संसद भवन का नाम संविधान के संस्थापक डॉ बीआर अम्बेडकर के नाम पर रखे जाने के लिए सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित किया। यह प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया है।