हैदराबाद: जन नाट्य मंडल के संस्थापक और लोक गायक गद्दर ने कहा कि जाति और धर्म भूलकर यादगिरिगुट्टा मंदिर की रक्षा करने की जिम्मेदारी लोगों की है। गद्दर ने गुरुवार को यादगिरिगुट्टा मंदिर में श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी के दर्शन किये। इसके बाद में उन्होंने मीडिया से बात की।
गद्दर ने कहा कि तेलंगाना के गठन से पहले वे यादगिरिगुट्टा आये थे और प्रार्थना की थी कि अगर पृथक तेलंगाना गठन होता है तो वे श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी के दर्शन करने आएंगे। इसी के तहत आज मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की है। गद्दर ने यादगिरिगुट्टा मंदिर के अद्भुत निर्माण के लिए सीएम केसीआर को धन्यवाद दिया।
गद्दर ने प्रसन्नता व्यक्त की कि शिल्पकला मूर्तियों की समूह को देखने पर दूसरी दुनिया में यात्रा किये जाने की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि इस पवित्र मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब लोगों की है। गद्दर ने कहा कि भगवान और प्रकृति शांति की भावना पैदा करते हैं। ऐसी शांति यहां मिलती है।