हैदराबाद : वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (YSRTP) की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला वनपर्ती जिले का दौरा कर रही हैं। इस अवसर पर कोत्ताकोट्टा नगर पालिका केंद्र में पार्टी कार्यकर्ताओं ने वाईएस शर्मिला का भव्य स्वागत किया।
वाईएसएसआरटीपी अध्यक्ष शर्मिला वनपर्ती में हाल ही में आत्महत्या कर चुके बेरोजगार युवक कोंडल के परिवार को सांत्वना देने के लिए वनपर्ती जिले के गोपालपेट मंडल ताटीपर्ती गांव पहुंचीं। शर्मिला ने कोंडल के घर जाकर परिवार को सांत्वना दी और सलाह-मशविरा किया। इस दौरान उनका हाल सुनकर वाईएस शर्मिला फफक-फफक कर रो पड़ी। इसके बाद शर्मिला बेरोजगार दीक्षा (अनशन) पर बैठ गईं। इस दौरान बड़ी संख्या में वाईएसएआरटीपी के कार्यकर्ता वहां पहुंच गये।
इस अवसर पर शर्मिला ने कहा कि हर मंगलवार को सीएम केसीआर को कुंभकर्ण की नींद से जगाने और सरकार के खिलाफ बेरोजगार दीक्षा करेगी। उन्होंने बताया कि पार्टी की घोषणा से पहले वह बेरोजगार युवकों के लिए नौकरियों की अधिसूचना जारी करने की मांग को लेकर इंदिरा पार्क के पास तीन दिन का अनशन किया है। फिर भी सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही है।
यह भी पढ़ें :
तेलंगाना में YSRTP के अध्यक्ष शर्मिला का ‘बेरोजगार दीक्षा’ कल, बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्वान
वाईएसआरटीपी अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि कर्मचारियों की मांग के समर्थन में संघर्ष शुरू हो गया है। इसी उद्देश्य से हर मंगलवार को बेरोजगारों के समर्थन में अनशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी तेलंगाना में है। बेरोजगारी की समस्या की गंभीरता के बावजूद सीएम केसीआर नहीं जाग रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने 90 लाख रिक्त पदों की तुरंत भर्ती करने की सरकार से मांग की।